35 वर्षीय पंजाबी गायक एवं अभिनेता राजवीर जवंदा मोटरसाइकिल चलाते हुए शनिवार को हिमाचल प्रदेश के बद्दी के पास एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए ।
जिससे उनके सर गले एवं रीड की हड्डी में भयानक छोटे आई हैं। सड़क दुर्घटना के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनकी हालत गंभीर बताई गई वह अपनी मोटरसाइकिल में अपने दोस्तों के साथ शिमला जा रहे थे । रास्ते में उनकी बाइक का आवारा मवेशियों के साथ भयानक एक्सीडेंट हो गया। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया । वह इस वक्त मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

कौन है राजवीर जवंदा
राजवीर जवंदा एक मशहूर पंजाबी गायक अभिनेता है।
राजवीर जवंदा का जन्म एक सिख परिवार में 1990 में हुआ था। वह एक पंजाबी गायक है जो अपने अनोखे संगीत के लिए और ऊर्जावान गीतों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने संगीत की शिक्षा बहुत छोटी उम्र में ही शुरू कर दिया था । हालांकि उनका पहला गाना सन 2016 में रिलीज हुआ था ।
कैसे हुए राजवीर जवंदा के साथ सड़क हादसा
राजवीर जवंदा बाइक के शौकीन है तथा उन्हें बाइक trips करना पसंद है। वह अपने 13cc बाइक से अपने दोस्तों के साथ शनिवार को शिमला घूमने जा रहे थे । रास्ते में आवारा मवेशियों के साथ उनकी बाइक का भयानक एक्सीडेंट हो गया जिससे उनके सर गले तथा रीड की हड्डी में भयानक छोटे आई है फिलहाल हालत नाजुक बताई जा रही है ।
अभी वह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं। पूरा देश रजवीर जवंदा के ठीक होने की कामना कर रहा है ।
राजवीर जवंदा Songs :
रजवीर जवंदा का पहला गाना मुकाबला सन 2016 में रिलीज हुआ था।
राजवीर जवंदा ने ऐसे बहुत से हिट गाने दिए हैं जैसे Sardaari , zor , dhyan , kangni, sukoon , kamla और भी बहुत कुछ । उनके गाने सुनने व देखने के लिए आप उनके यूट्यूब चैनल @RajvirJawanda पर जा सकते हैं । उनकी फैन फॉलोइंग लाखों में है ।